1 - उ0प्र0 पुलिस भर्ती बोर्ड निष्पक्ष एवं शुचितापूर्ण चयन के लिये प्रतिबद्ध है । 2 - सॉल्वर गिरोह, पेशेवर नकलची तथा अनुचित साधनों का प्रयोग रोकने के उद्देश्य से बोर्ड द्वारा स्वयं ही STF , सतर्कता एवं अभिसूचना ईकाईयों को परीक्षा के सम्बन्ध में सूचित करते हुए अनुरोध किया जाता है कि वे अपने संसाधनों का प्रयोग करके परीक्षा में होने वाली किसी प्रकार की अनियमितता की जानकारी बोर्ड को उपलब्ध कराये । किसी अनियमितता की जानकारी होने पर बोर्ड द्वारा त्वरित कार्यवाही की जाती है, जिसके अंतर्गत परीक्षार्थियों का अभ्यर्थन एवं चयन निरस्त किया जाना तथा यथावश्यकता अभियोग पंजीकृत कराये जाने एवं गिरफ़्तारी सम्बन्धी कार्यवाही की गयी है । 3- संदिग्ध परीक्षार्थियों को चिन्हित करने के लिए लिखित परीक्षा में सम्मिलित समस्त अभ्यर्थियों के Computer Response Log की जांच बोर्ड के द्वारा आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस की सहायता से की गयी है, इस जांच से एक भी अभ्यर्थी को मुक्त नहीं रखा गया है एवं संदिग्ध पाये गए समस्त अभ्यर्थियों के अभिलेखों की संवीक्षा लखनऊ स्थित केंद्र पर बोर्ड के अधिकारियों के पर्यवेक्षण में कराई गयी एवं बोर्ड के उच्चाधिकारियों द्वारा जांच करने के उपरांत दोषी पाए गए अभ्यर्थियों के विरुद्ध आपराधिक अभियोग पंजीकृत कराकर वैधानिक कार्यवाही की गयी । 4- चयन के उपरान्त अन्य किसी प्रकार के संदेह को समाप्त करने के लिए प्रशिक्षण केंद्रों पर बोर्ड द्वारा स्वयं फिंगरप्रिंट का मिलान करवाया जा रहा है, यह कार्यवाही अंतिम चरण में है । प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे किसी अभ्यर्थी का बायोमेट्रिक मिलान ना होने पर समस्त अभिलेखों का परीक्षण करते हुए वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। 5- अनुचित साधनों का प्रयोग करने संबंधी किसी सूचना/शिकायत के लिये पुष्टिकारक साक्ष्यों के साथ विवरण बोर्ड की ईमेल- आईडी - satarkta.policeboard@gmail.com पर भेजें । आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी । नोट:- झूठी एवं भ्रामक शिकायते ना करे क्योंकि इससे समय व संसाधन दोनों का अपव्यय होता है।