आरक्षी नागरिक पुलिस, आरक्षी सशस्त्र पुलिस एवं आरक्षी पी0ए0सी0 में से आरक्षी चालक के पद पर चयन हेतु चालन दक्षता परीक्षा के सम्बन्ध में अभ्यर्थियों हेतु आवश्यक सूचना ।
"सेवाकाल में दिवंगत पुलिस कर्मियों के आश्रितों के सेवायोजन के अन्तर्गत उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस) आरक्षी ( नागरिक पुलिस), आरक्षी पीएसी, फायर मैन, सहायक परिचालक एवं कर्मशाला कर्मचारी के कुल 183 अभ्यर्थियों के चयन प्रक्रिया अन्तर्गत दिनाँक: 13.09.2023 को प्रस्तावित शारीरिक दक्षता परीक्षण ( दौड़) हेतु पूर्व निधारित परीक्षा केन्द्र 35वीं वाहिनी पीएसी, महानगर, लखनऊ में आंशिक संशोधन के किये जाने के सम्बन्ध में सूचना ।
सेवाकाल में दिवंगत पुलिस कर्मियों के आश्रितों की सेवायोजन के अन्तर्गत भर्ती किये जाने हेतु फायर मैन के 06 पद हेतु प्राप्त अधियाचन के अभ्यर्थियों को पदों के सापेक्ष दिनाँक: 13.09.2023 को प्रस्तावित चयन प्रक्रिया अन्तर्गत शारीरिक दक्षता परीक्षण ( दौड़) (आर०एफ० आई०डी० आधारित रेस) कराकर परिणाम उपलब्ध कराये जाने के संबंध में सूचना ।"
सेवाकाल में दिवंगत पुलिस कर्मियों के आश्रित के सेवायोजन के अन्तर्गत मृतक आश्रित के रूप में पुलिस उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस आरक्षी (नागरिक पुलिस), आरक्षी (पीएसी), फायरमैन, कर्मशाला कर्मचारी एवं सहायक परिचालक पद के अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया के अन्तर्गत शारीरिक दक्षता परीक्षण (दौड) (आर०एफ०आई०डी० आधारित रेस) प्रवेश पत्र डाउनलोड करने हेतु लिंक ।
सेवाकाल में दिवंगत पुलिस कर्मियों के आश्रित के सेवायोजन के अन्तर्गत मृतक आश्रित के रूप में पुलिस उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस आरक्षी (नागरिक पुलिस), आरक्षी (पीएसी), फायरमैन, कर्मशाला कर्मचारी एवं सहायक परिचालक पद के अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया के अन्तर्गत शारीरिक दक्षता परीक्षण (दौड) (आर०एफ०आई०डी० आधारित रेस) दिनांक: 13.09.2023 को आयोजन की सूचना ।
उत्तर प्रदेश पुलिस में उप निरीक्षक नागरिक पुलिस एवं समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती - 2023 के सम्बन्ध में ई०ओ०आई० का प्रकाशन
LATEST NOTICE: उ0प्र0 पुलिस में विभिन्न पदों पर की जाने वाली सीधी भर्तियों में अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में ई0ओ0आई0 का आमंत्रण ।