स्पेशल लीव पिटीशन संख्या: 21843-21844/2015, हनुमान दत्त शुक्ला व अन्य बनाम उ० प्र० राज्य व अन्य में मा० उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली द्वारा दिनांक 19 जनवरी, 2016 को दिए गए निर्णय के क्रम में मुख्य लिखित परीक्षा में व्हाइटनर / ब्लेड का प्रयोग करने के कारण चयन से बाहर हुए अभ्यर्थियों का पुनरीक्षित परिणाम
रिट याचिका संख्या : 37599/2015 आशीष कुमार पांडेय व 24 अन्य बनाम उ० प्र० राज्य व 29 अन्य में दिनांक 16/03/2016 तथा इस आदेश के विरुद्ध योजित विशेष अपील संख्या : 338/2016 , उ०प्र० राज्य व २ अन्य बनाम आशीष कुमार पांडेय व 58 अन्य में माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा दिनांक 29/07/2016 को पारित आदेश के अनुपालन में उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस एवं प्लाटून कमांडर , पी०ए०सी० के पदों पर नए सिरे से चयन परिणाम
सूचना / विज्ञप्ति
स्पेशल लीव पिटीशन संख्या-21843-21844/2015 हनुमान दत्त शुक्ला व अन्य बनाम उ0प्र0 राज्य व अन्य में मा0 उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली द्वारा दिनांक 19/01/2016 को दिये गये निर्णय के क्रम में मुख्य लिखित परीक्षा में व्हाइटनर / ब्लेड का प्रयोग करने वाले चयनित अभ्यर्थियों के सम्बन्ध में सूचना/विज्ञप्ति
परिशिष्ट - क : उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस एवं प्लाटून कमांडर, पी0 ए0 सी0 के पदों पर सीधी भर्ती-2011 की मुख्य लिखित परीक्षा में व्हाइटनर / ब्लेड का प्रयोग करने वाले 808 चयनित अभ्यर्थियों की सूची
परिशिष्ट - ख : परिशिष्ट - क में सम्मिलित किन्तु स्पेशल अपील डिफेक्टिव संख्या : 338/2016 उ0 प्र0 राज्य व 02 अन्य बनाम आशीष कुमार पांडेय व अन्य के अंतिम निर्णय के अधीन भविष्य में प्रभावित हो सकने वाले 24 अभ्यर्थियों की सूची
परिशिष्ट - ग : आरक्षी एवं समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती -2013 की मुख्य लिखित परीक्षा में व्हाइटनर / ब्लेड का प्रयोग करने वाले 4429 अभ्यर्थियों की सूची
उप निरीक्षक नागरिक पुलिस एवं प्लाटून कमाण्डर, पीएसी के पदों पर नये सिरे से चयन परिणाम
सूचना/विज्ञप्ति
नये सिरे से किये गए चयन के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची “परिशिष्ट-क”
पूर्व में चयनित परन्तु अपने ओ0 एम0 आर0 उत्तर पत्रक में व्हाइटनर/ब्लेड का प्रयोग करने के कारण इस चयन से बाहर हुए 810 अभ्यर्थियों की सूची “परिशिष्ट-ख”
रिट पिटीशन सं0- 67782/14 में मा0 उच्च न्यायालय के निर्णय दिनांकित – 29/05/2015 के अनुपालन में मुख्य लिखित परीक्षा में सफल किन्तु व्हाइटनर/ब्लेड का प्रयोग करने के कारण परिणाम प्रक्रिया से बाहर किये गए अभ्यर्थियों की सूची
उ0 नि0 ना0 पु0 एवं प्लाटून कमाण्डर पी0 ए0 सी0 के पदों पर सीधी भर्ती संयुक्त परीक्षा -2011 की मुख्य लिखित परीक्षा का परिणाम एवं समूह परिसंवाद हेतु अर्ह अभ्यर्थियों के सम्बन्ध में सूचना ।
उ0 नि0 ना0 पु0 एवं प्लाटून कमाण्डर पी0 ए0 सी0 के पदों पर सीधी भर्ती संयुक्त परीक्षा -2011 की दिनांक 14 सितम्बर ,2014 को सम्पन्न हुई मुख्य लिखित परीक्षा के प्रथम प्रश्न पत्र की संशोधित उत्तर कुंजी व तदनुसार प्राप्तांकों का प्रकाशन एवं आपत्तियों के आमन्त्रण के सम्बन्ध में विज्ञप्ति
संशोधित उत्तर कुंजी हेतु लिंक
Notice:- The web content published here is for information purpose only. Any unauthorized use of the content is prohibited
Copyright © Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board. All Rights Reserved.